फ्रीगंज स्थित गोल्ड मोबाइल शॉप पर जीएसटी विभाग ने की छापामार करवाई… मामला टैक्स चोरी का
उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित फ्रीगंज में गोल्ड मोबाइल पर स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की। 6 सदस्य टीम ने लगभग 10 घंटे की कार्रवाई में कई सारी अनियमितता की जानकारी सामने आई है। वहां मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोल्ड मोबाइल के संचालक राजू भैया कई बार खरीदी के बाद उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध नहीं करवाते हैं। इसके बाद उनकी शिकायत जीएसटी विभाग में की गई थी। इसी दौरान स्टेट जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज खंगालने की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। संभव तब बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है।
जीएसटी की टीम का छापा फ्रीगंज व्यापारियों में मचा हडकंप..
फ्रीगंज में संचालित होने वाले गोल्ड मोबाइल की दूकान पर जीएसटी की टीम पहुंचने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। उज्जैन जीएसटी के 6 सदस्यों ने बिल सहित अन्य जरुरी दस्तावेजों की जांच की। दूकान के संचालक राजकुमार ने बताया कि किसी ने टेक्स चोरी और बिल नहीं बनाने की शिकायत की थी जिसके चलते टीम आई पूरा मामला टैक्स चोरी का है।