विश्व डाक दिवस पर ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आयोजनों की शुरुआत
इंदौर। विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर डाक विभाग के अधीनस्थ विभिन्न मंडलों में ग्राहकों, एजेंटों, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आयोजनों की शुरुआत हुई। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में वित्तीय साक्षरता के लिए ग्राम चौपाल और बचत को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम हुए। 11 अक्टूबर को फिलाटेली दिवस पर डाक टिकट प्रदर्शनी, स्कूलों के बच्चों को डाक टिकटों से जुड़ी स्पर्धाएं होंगी जबकि 12 को मेल एवं पार्सल दिवस और 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाएगा।