सर्वाधिक नामांकन करने एवं शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया

मनावर। संकुल केंद्र बाकानेर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक , माध्यमिक तथा एक परिसर एक शाला के संस्था प्रधान जिनके द्वारा वर्तमान सत्र में कक्षा पहली एवं छट्टी में सर्वाधिक नामांकन किया को एवं संकुल पर कक्षा पांचवी, आठवीं का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिए एवं विभिन्न शासकीय परीक्षाओं में बच्चों को जिला स्तर राज्य स्तर पर सहभागिता करने के लिए शिक्षकों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार का यह तीसरा वर्ष था, जिसमें इस सत्र प्रथम पुरस्कार नामांकन का प्राथमिक बिडपुरा नितिन सिसोदिया, द्वितीय पुरस्कार नयापुरा कल्याणपुरा राजेश बोर्डीया एवं तृतीय पुरस्कार बजटटाखुर्द सरिता शुक्ला को भेंट किया गया कक्षा 6 के लिए पीएम श्री कन्या उमावि बाकानेर प्रकाश बोर्डिया प्रथम ,हाई स्कूल बडदा प्रवीण कुमार मंडलोई द्वितीय एवं हाई स्कूल मिर्जापुर रणछोड़ मुवेल तृतीय रहे।कक्षा एक में एक परिसर एक शाला के तहत प्रथम पुरस्कार बालक प्रावि बाकानेर द्वितीय बड़दा को प्रदाय किया।

ओलंपियाड एवम मेरिट कम मिन्स के लिए क्रमशः बरखा शर्मा, शांतिलाल कलमें, पप्पूसिंह वास्केल एवं किशोर रावत को प्रदाय किया गया, कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए जयराम ठाकुर, दिनेश मंडलोई, नरहरी चतुर्वेदी, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा ,राधेश्याम चौहान ,रूखडूसिंह चौहान, दीपक भालके,रामसिंह ठाकुर शकुंतला सोलंकी, जितेंद्र गुप्ता, गंगाराम अलावा को भेट किए गए, श्रीमती रेखा पटेल एवं राय बघेल को गतिविधि आधारित शिक्षण प्रक्रिया के लिए पुरस्कृत किया संकुल पर विशेष सहयोग के लिए अनिल पागनीस ,जितेंद्र तिवारी, पवनसिंह पंजाबी, अमर सिंह डावर को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य किरण वास्केल, हेमंत चौहान, दिनेश कुमार जायसवाल ने भी शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया यह पुरस्कार जन शिक्षक तेजालाल पंवार के द्वारा शासकीय विद्यालयों में नामांकन को बनाए रखने के लिए प्रारंभ किया गया था। कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक द्वारा किया गया आभार बलदेव पवार सर द्वारा व्यक्त किया गया।