शिप्रा तट पर किया मृत गायो का तर्पण

उज्जैन ।   श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तेजुबाबा के नेतृत्व में 5000 से अधिक मृत गायो का अंतिम संस्कार कर उनकी मोक्ष प्राप्ति के लिए उज्जैन शिप्रा तट पर तर्पण किया ।

संगठन के द्वारा मृत गायों के अंतिम संस्कार को लेकर बहुत ज्यादा रुचि दिखाई है संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा संगठन ने गौ माता के किए जा रहे अनादर को देखकर ही यह निर्णय लिया है कि अब गौ माता का अनादर नही होने देंगे और जहाँ तक संगठन के अधिकारी व सदस्य जुड़े वह गांव गांव शहर शहर जा कर लोगो को प्रेरित करे कि गौ माता को माता के रूप में स्वीकार कर उनका अंतिम संस्कार कर इस प्रकार उन्हें जंगल मे फेक कर उनका अनादर ना करे उनका सम्मान करें उन्हें पूर्ण विधि विधान से विदा करे अभी वर्तमान में गौ सेवा तो कई हिन्दू संगठनों द्वारा की जा रही लेकिन श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन मध्यप्रदेश ने अपना एक अलग ही काम कर पूरे विश्व मे परचम लहराया हैं

Author: Dainik Awantika