माधव नगर थाना : नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस ने आयोजको की ली बैठक..नियमो पालन आदेश के भरवाए फॉर्म..

उज्जैन।  नवरात्रि पर्व और चुनाव आचार संहिता को देखते हुए पुलिस ने आज गरबा आयोजको की बैठक आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था सहित आचार संहिता पालन करने के दिशा निर्देश दिए।

गरबा पंडालों में अपने वालिंटियर बढ़ाने और सुरक्षा के दिये दिशा निर्देश…

माधव नगर थाना प्रभारी योगेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में कई स्थानों पर  गरबो  के बढ़े आयोजन किये जाते है और कई स्थानों पर माता की मूर्तियों की स्थापना की जाती है चुनाव आचार संहिता को लेकर आयोजको को 10 बजे गरबे बंद करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वॉलिंटियार तैनात करने के उचित दिशा निर्देश दिए गए है।   जिसके तहत आज माधव नगर थाना सर्कल में आयोजित नवरात्रि पर्व के आयोजको  की बैठक आयोजित कर उन्हें नियमो की जानकारी दी गई और नियमो  के पालन आदेश के फॉर्म भी भरवाए गए है।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

Author: Dainik Awantika