रतलाम मंडल के इन्दौर से चलने वाली तीन ट्रेनें 14 अक्टूबर से निरस्त रहेगी

इन्दौर।   रतलाम मंडल के इन्दौर से चलने वाली तीन ट्रेनें 14 अक्टूबर से निरस्त रहेगी। वहीं एक ट्रेन परिवर्तन मार्ग से चलेगी। पश्चिम रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी – बरखेडा घाट सेक्शन में तीस- री लाईन को कमीशन करने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग ।

कार्य करने के लिए लाईन ब्लाक लिया गया है, इसलिए रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुल 10 ट्रेनें निरस्त और 7 ट्रेनें परिवर्तन से चलेगी। इन्दौर से चलने वाली ट्रेनं क्रमांक 19343 इन्दौर – सिवनी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 19344 छिंदवाड़ा- इन्दौर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से 16 से 28 अक्टूबर तक नहीं चलेगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 12924 नागपुर – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस अम्बेडकर नगर से 24 अक्टूबर को और 25 अक्टूबर को नागपुर से निरस्त रहेगी। जबलपुर – इन्दौर ट्रेन 23 से 27 अक्टूबर तक परिवर्तन मार्ग जबलपुर कटनी मुरवाड़ा, बीना – भोपाल चलेगी।

Author: Dainik Awantika