नगर परिषद मे पट्टे वितरण ने रिश्वत लेने का मामला, महिला ने एसडीएम को शिकायत आवेदन देकर लगाए कर्मचारी पर आरोप
सुसनेर। गुरुवार को डग रोड़ स्थित एसडीएम कार्यालय में एक महिला ने पट्टे के नाम पर रिश्वत देने के बाद भी पट्टा नहीं मिलने की शिकायत का एसडीएम मिलिन्द ढोके से की है. आवेदन मे बताया की गंगा बाई पति कन्हैया लाल जाति विश्वकर्मा निवासी छोटा जीन सुसनेर जिला आगर मालवा के द्वारा पटटा का आवेदन नगर परिषद मे व पटवारी को भी दिया गया था। उस समय नगर परिषद कर्मचारी नरेश के द्वारा 10000 कि मांग कि गई थी। जिसमे उक्त महिला से पुछा गया कि किस बात के पैसे मांग रहे हो तो उन्होने बताया कि ये शासन के खाते में जमा किये जायेंगे जो मेरे द्वारा समुह लेकर पैसे दिये और गोवर्धन शर्मा पटवारी सुसनेर के द्वारा भी 10000 से 12000 हजार मांग की थी ।
जिसमे मेरे द्वारा पुछा गया कि मेने पहले भी 10 हजार नगर परिषद कर्मचारी नरेश को दे दिया है. तो उन्होंने कहा की पटटा चाहिए तो पैसे तो देना पढेगा तो मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास पैसे नही है में गरीब परिवार से हूँ मै मजदूरी करके अपना पालन-पोषण कर रही हूँ पहले भी मेने नगर परिषद कर्मचारी नरेश के यह कहने पर कि आपको रसीद दे दी जायेगी लेकिन मुझे कोई रसीद नहीं दी गई मेरे द्वारा रसीद मागने गई तो उन्होंने कहा कि आप के काम के पैसो कि कोई रसीद नही मिलती ये उपर से लेकर निचे तक पैसे पहुचते है और रसीद की बार बार मांगने पर मुझे नगर परिषद से डाट कर भगा दिया तो में सीएमओ को लेकर गई तो सर के द्वारा कहा गया कि आप इनका काम करो अब मेरे पास आपकी शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिसके बाद भी नगर परिषद के द्वारा पट्टा वितरण किये उसमें मेरे नाम का पट्टा नहीं आया। जिसके बाद उक्त महिला ने एसडीएम से लिखित आवेदन देकर शिकायत की है ।