शासकीय हाईस्कूल पीपलबे मे प्रतिदिन सुबह लग रही अनूठी हाजिरी
राजगढ़। शासकीय हाईस्कूल पीपलबे मे प्रतिदिन सुबह लग रही अनूठी हाजिरी बच्चों को परमाणु संख्या और तत्वों के नाम को सरल तरिके से सीखने में मददगार साबित हो रही, स्कूल की शिक्षिका इंदिरा कुशवाह ने बच्चों को परमाणु संख्या और तत्वों के नाम सिखाने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला, उन्होंने शून्य निवेश नवाचार किया सुबह हाजिरी के समय यस मैम, प्रजेंट मैम की जगह शिक्षिका परमाणु संख्या बोलती है और बच्चे रोज तत्वों के नाम बताते हैं ।
शिक्षिका इंदिरा कुशवाह ने बताया कि कक्षा नवी अध्याय परमाणु की संरचना 18 परमाणु संख्या और उनके तत्वों के नाम हाजिरी के रूप में अगर रोज लिए जाए तो बच्चे आसानी से परमाणु संख्या और उनके प्रतीक सीख जाएंगे, अगर परमाणु संख्या और तत्वों के नाम रोज़ हाजिरी के रूप में लिए जाएं तो निश्चित ही हम आगे भी बच्चों को और भी परमाणु संख्या और तत्वों के नाम आसानी से सीखा सकते हैं इस नवाचार से न सिर्फ बच्चो ने परमाणु संख्या और उन तत्वों के नाम बोलना सीख लिया बल्कि दूसरे बच्चों को भी अभ्यास हो गया। साथ ही बच्चों की विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ रही।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना