स्कूल से लौटने के बाद छात्र ने लगाई थी फांसी

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) रतन गोल्ड कालोनी में रहने वाले छात्र ने बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद फांसी लगा ली थी। गुरूवार को पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मां और भाई स्कूल पहुंचे थे और घर लौटने पर उसे पढ़ाई के लिये समझाईश दी गई थी।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग रतन गोल्ड कालोनी में रहने वाले मीत पिता ललित परिहार 16 वर्ष कक्षा दसवी का छात्र था। बुधवार शाम मां रीना पुत्र आयुष के साथ अस्पताल से घर लौटी थी, उसने मीत को परदे के फंदे से पंखे पर लटका पाया था। पुलिस ने मर्ग कायम किया था, गुरूवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के बयान दर्ज किये गये। जिसमें सामने आया कि मीत की पढ़ाई को लेकर स्कूल प्रबंधन ने माता-पिता को बुलाया था। मां  बड़े पुत्र के साथ स्कूल पहुंची थी। जहां प्रबंधन से चर्चा के बाद लौट आई थी। दोपहर को मीत के लौटने पर मां ने उसे पढ़ाई को लेकर समझाईश दी थी। जिसके बाद शाम को वह दाड़ में दर्द होने पर पुत्र आयुष के साथ अस्पताल चली गई थी। जहां से देर शाम लौटने पर मीत फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने बयान के बाद पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप जांच शुरू की है।