शाम ढलते ही चौराहों पर दिखाई दे रही पुलिस

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कानून व्यवस्था, यातायात सुगमता को बनाये रखने के साथ आगामी त्यौहारों को शांति और सौहाद्र्र से संपन्न कराने के लिये पुलिस ने मैदान संभाल लिया है। शाम ढलने के बाद देर रात तक पुलिस का अमला सड़को पर दिखाई दे रहा है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता लगने ही धारा 144 लागू हो गई। चुनावी सरगर्मी के साथ 15 सितंबर से नौ दिवसीय माता की आराधना का पर्व शुरू होने जा रहा है, उसके बाद दशहरा और फिर दीपावली का पांच दिवसीय त्यौहार मनाया जायेगा। चुनाव के समय और त्यौहारों के दौरान कुछ गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पूरे अमले को अलर्ट कर दिया है। शाम को यातायात व्यवस्था को बनाये रखने और नियमों का पालन करने को लेकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।15 से अधिक पाइंटो पर 2 घंटे तक वाहनों को चैक किया जा रहा है। नाको पर भी वाहनों की चैकिंग शुरू हो चुकी है। चैकिंग के बाद रात में संदिग्धों की धरपकड़ के लिये पेट्रोलिंग की जा रही है। रात में जिलाबदर किये गये बदमाशों, हिस्ट्रीशिटर गुंडो को चैक किया जा रहा है। प्रतिदिन संदिग्धों पर माइनर एक्ट के प्रकरण दर्ज करने के साथ यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

Author: Dainik Awantika