रात में पेट्रोल छिड़कर खड़ी आटो में लगाई जा रही आग -अब राज रॉयल कालोनी में सामने आई आगजनी
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) रात में कुछ बदमाशों द्वारा घरों के बाहर खड़ी आटो में पेट्रोल छिड़कर आग लगाई जा रही है। 24 घंटे में दो मामले सामने आ चुके है। दोनो आगजनी की घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को कुछ फुटेज मिले है, जिसके आधार पर आग लगाने वालों का पता लगाया जा रहा है। बुधवार-गुरूवार रात राज रॉयल कालोनी में जाकिर हुसैन पिता अब्दुल नईम 52 वर्ष ने अपनी आटो क्रमांक एमपी 13 आर 2072 खड़ी के बाहर खड़ी की थी। रात 12 बजे के लगभग आसपास के लोगों ने आटो को जलता देख शोर मचाया। जाकिर हुसैन परिवार के साथ बाहर आया। लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाई गई। आग से घिरे आटो का ढांचा ही बचा था। आग अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कर लगाई थी। आगजनी की खबर मिलने पर पुलिस राज रॉयल कालोनी पहुंची। जाकिर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आगजनी की धारा 435 में प्रकरण दर्ज किया गया। गुरूवार को आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये, जिसमें कुछ लोग रात के समय गुजरते दिखाई दिये है। जिनसे पूछताछ कर आगजनी का सुराग तलाशने के प्रयास किये जा रहे है। ऐसी ही आगजनी का मामला मंगलवार-बुधवार रात मोहननगर गली नम्बर 2 में सामने आया था। सोयब पिता अनवर खान की आटो क्रमांक एमपी 13 आर 1012 को रात 1 बजे पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई थी। 24 घंटे में 2 आटो में हुई आगजनी के बाद आशंका जताई जा रही है कि शहर में आटो और ई-रिक्शा चालको के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिसके चलते विवाद भी हो रहे है। बदला लेने की नियत से आगजनी को अंजाम दिया जा रहा है।