इस समय किसानों के खेत खाली हो चुके हैं

मनावर । इस समय किसानों के खेत खाली हो चुके हैं वह आगामी फसल चने व गेहूं की फसल बोने के लिए खेतों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है आगामी फसल बोने के लिए नहर के पानी की सख्त आवश्यकता रहेगी इस संबंध में आज ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 के अध्यक्षों के द्वारा नहर में पानी छोड़ने के लिए एन वी डीए विभाग मनावर में जाकर आवेदन दिया गया की जल्द से जल्द नहर में पानी छोड़ा जाए वह जहां पर भी अती वृष्टि बारिश के कारण नहर लीकेज हो गई है तत्काल दुरुस्त करके पानी छोड़ा जावे ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 मे धरमपुरी, मनावर, व कुक्षी, तहसील के 119 गांव की 30000 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होना है नहर अध्यक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया ।
यह अध्यक्ष के नाम

संस्था क्रमांक 23 देवला अनिल सोलंकी अध्यक्ष

संस्था क्रमांक 24 लंगूर दयाराम चोयल अध्यक्ष

संस्था क्रमांक 25 बगलिया रामेश्वर शिंदे अध्यक्ष