किसान बोला चाकू-पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने लूटे 95 हजार -हरकत में आई पुलिस ने एक घंटे में किया षडयंत्र का पर्दाफाश

उज्जैन। चिमनगंज थाना पुलिस शुक्रवार रात उस वक्त हरकत में आई गई, जब किसान ने बताया कि चार पहिया वाहन में आये चार-पांच बदमाशों ने चाकू-पिस्टल दिखाकर 95 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस वारदात स्थल पहुंची और एक घंटे में षडय़ंत्र का पर्दाफाश कर दिया।
टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि रात 8 बजे के लगभग देवास के पास गांव बरखेड़ा विजयागंजमंडी में रहने वाला किसान भगवानसिंह राजपूत थाने आया था, उसने बताया कि कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने आया था। रात में ट्रेक्टर लेकर एमआर-5 मार्ग पर रणकेश्वरधाम के पास पत्थर दुकान के पास पहुंचा था, तभी चार पहिया वाहन में सवार होकर आये चार-पांच बदमाशों ने उसे पिस्टल-चाकू अड़ाया और 95 हजार रूपये लूट लिये। किसान के साथ  व्यस्तम मार्ग पर सनसनीखेज तरीके से लूट होना सामने आते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जांच पड़ताल में जुट गई। किसान को वारदात स्थल चलने को कहा गया और आसपास के लोगों से तस्दीक के साथ कैमरे देखने की बात कहीं गई। मौके पर पहुंचने के बाद लूट का घटनाक्रम होना प्रतीत नहीं हुआ। जिसके चलते किसान से पूछताछ की गई, उसने षडय़ंत्र रचकर झूठ बोलना कबूल कर लिया, लेकिन रूपये चोरी होने की बात अडा रहा। उसका कहना था कि पत्थर दुकान के सामने ट्रेक्टर खड़ा किया था, जिसकी डिक्की से रूपये चोरी हो गये है। लूट के षडय़ंत्र का पर्दाफाश होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। अब रूपये चोरी होने के मामले में तस्दीक की जा रही है, लेकिन उसमें भी संदेह बना हुआ है। फिलहाल मामला जांच में है। शनिवार सुबह मंडी व्यापारी से भी फसल बेचने की तस्दीक की जायेगी और परिजनों को बुलाकर पूछताछ करेगें। उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।