5 अवैध 12 बोर देशी कट्टो के साथ कट्टे बनाने के उपकरण व आरोपी गिरफ्तार
मनावर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत क्षेत्र में अवैध आग्नेय शस्त्र बनाने व बेचने वाले आरोपीयो पर थाना मनावर पुलिस द्वारा सतत् निगाह रखी जा रही है जिसमे दिनाक 13.10.23 को मुखबीर सूचना पर पिपली फाटा सिंघाना से आरोपी नरेन्द्र सिकलीगर निवासी सिघाना के कब्जे से एक अवैध 12 बोर देशी कट्टा व एक 12 बोर का जिन्दा कारतूस जप्त कर मौके से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ के दौरान आरोपी ने स्वय द्वारा ग्राम रणतलाब के तालाब के पास वाली झाडियो मे कट्टे बनाकर बेचने हेतू रखना बताया गया।
छुपकर अवैध 12 बोर
सराहनीय कार्य –
आरोपी नरेन्द्र के बताये अनुसार पुलिस द्वारा ग्राम रणतलाब के तालाब के पास वाली झाडियो से अवैध 4 बारह बोर के देशी कट्टे सहित
अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (हथौडी, ग्लाईन्डर मशीन, लोहे के पाईप, लोहे का कनाश, आरी पत्ती, चुल्हा) आदि किमती 30000 रूपये
के जप्त किये गये।
1. नरेन्द्र पिता कैलाश भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी सिंघाना थाना मनावर
(1) 5 अवैध बारह बोर देशी कट्टे किमती 25,000 रूपये।
(2) शस्त्र बनाने के उपकरण (हथौडी, ग्लाईन्डर मशीन, लोहे के पाईप, लोहे का कनाश, आरी पत्ती, चुल्हा) किमती 5000 रूपये।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, उनि भुपेन्द्र खरतिया चौकी प्रभारी सिघाना, उनि राहुल चौहान, प्र आर
401 शेरसिंह, प्र आर 340 राजेन्द्र चौंगड, आर 993 राकेश, आर 403 रमेश भौसले, आर 519 ओमप्रकाश, आर 283 नैनसिंह व सायबर
सेल धार से प्र आर 71 सर्वेशसिंह, आर 229 प्रशान्त का सराहनीय योगदान रहा।