जूना सोमवारिया में शार्ट सर्किट से रूई कारखाने में लगी आग
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। रिंगरोड जूना सोमवारिया में शनिवार शाम रूई कारखाने में आग लग गई। तेजी से फैली लपटो ने पास लकड़ी गोदाम और अटाले की दुकान को भी चपेट में ले लिया। भीषण अग्निकांड की खबर लगते ही 8 से 10 दमकले मौके पर पहुंच गई थी।
बताया जा रहा है कि रिंगरोड़ पर शाम 6 बजे के लगभग रूई गोदाम में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के प्रयास किये जाते लपटे काफी तेजी के साथ फैली और समीप लकड़ी के गोदाम और आटाले की दुकान तक जा पहुंची। आग ने विकराल रूप ले लिया था। जानकारी लगने पर जीवाजीगंज थाना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की 10 दमकले मौके पर पहुंच गई थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लकड़ी का गोदाम संचालित करने वाले अफजल कुरैशी के भाई फारूख ने बताया कि आग रूई गोदाम से लगी थी जो इरफान मंसूरी का है। आग लगने से उन्हे 5 से 7 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं रूई गोदाम पूरी तरह से जल गया है। आटाले की दुकान तक भी आग पहुंच गई थी। मामले में जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल का कहना था कि आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी। आग काफी विकराल थी, जिस फायर बिग्रेड के दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया।रहवासियों ने घरों से निकाला सामानरूई गोदाम के आसपास रहवासी इलाका है, आग का विकराल रूप से देख आसपास के लोग दहशत में आ गये थे। लपटे घरों की ओर आती देख उन्होने अपना सामान भी निकालना शुरू कर दिया था, फायर बिग्रेड कर्मियों ने लोगों में दहशत देख उनके घरों की ओर से आग बुझाना शुरू किया और लकड़ी गोदाम से रूई कारखाने तक आग बुझाने पहुंचे। जिसके चलते रहवासियों ने राहत की सांस ली। पूर्व में भी हो चुका है अग्निकांड रहवासियों का कहना था कि रिंगरोड पर संचालित होने वाले कारखानों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। पूर्व में भी भीषण आग लग चुकी है। कुछ रहवासियों का दबी जुबान कहना था कि रिंगरोड पर लोगों द्वारा कब्जा कर दुकाने गोदाम बना लिये है। यहां अगजनी, चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है। जिसके चलते आसपास रहने वालों में डर का माहौल बना रहता है। पुलिस और प्रशासन को ध्यान देना चाहिये।