ठाकरे के मंत्री ने कंगना को बताया ‘नाचनेवाली’
ब्रह्मास्त्र मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘नचनेवाली’ कहा। उन्होंने कहा कि कंगाना के बयानों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। रनौत ने मंगलवार को महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के साथ एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, अगर कोई डांसर गर्ल (‘नचनेवाली’) महात्मा गांधी पर आरोप लगाती है, तो मैं इसे प्रतिक्रिया के योग्य नहीं मानता।
वाडेट्टीवार ने आगे कहा, “दस में से नौ लोग उसे बदनाम करते हैं। उसके बारे में और बात करने की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि अगर कोई सूर्य पर थूकता है, तो वह व्यक्ति के अपने चेहरे पर गिर जाता है।
कंगना रनौत ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि 1947 में मिली आजादी, ]भीख’ थी। इसके बाद रनौत ने मंगलवार को दावा किया कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला था। उन्होंने गांधी के अहिंसा के मंत्र का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एक और गाल देने से आपको ‘भीख’ मिलती है, स्वतंत्रता नहीं।