6 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित
खरगोन। जिले से कांग्रेस की पहली सूची में ही सभी 6 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिये है। कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक खरगोन से रवि जोशी, कसरावद से पूर्व मंत्री सचिन यादव, महेश्वर से पूर्व मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ,भीकनगांव से झूमा सोलंकी पर विश्वास जताया है। वही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गये।
बडवाह विधायक सचिन बिरला की जगह उनके ही गुर्जर समाज के नरेन्द्र पटेल को टिकट देकर चुनाव को रोचक कर दिया है। वही भगवानपुरा से निर्दलीय विधायक केदार डाबर को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने अपनी गल्ती को सुधारा है। 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा का खरगोन जिले में सफाया हो गया था। खरगोन से विधायक रवि जोशी को उम्मीदवार वापस बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जमकर उत्साह देखा गया। आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की। उम्मीदवारी घोषित होने के बाद विधायक रवि जोशी ने गणैश मंदिर में भगवान गणैश और देवी माता की पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार की शुरूवात भी कर दी है। रवि जोशी का कहना है की खरगोन और बडवानी जिले में कांग्रेस 2018 के परिणाम को दोहरायेगी.. कमलनाथ की अगुवाई में खरगोन जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्र और बडवानी की सभी 4 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जीतेगी। किसान का कर्जा माफ और कमलनाथ के 15 माह में कार्य के साथ ही कांग्रेस के वचन पत्र जीत का मास्टर स्ट्रोक होगा..।