चोरी में दर्ज किया 98 हजार गायब होने का मामला -किसान ने पुलिस को बताई थी लूट की कहानी
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) एमआर-5 मार्ग पर ट्रेक्टर के टूल बॉक्स से गायब हुए 98 रूपये गायब होने के मामले में पुलिस ने एक दिन बाद चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायतकर्ता पर ही संदेह बना हुआ है। पहले उसने पुलिस के सामने लूट की कहानी रची थी।
देवास जिले के विजयागंज मंडी क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में रहने वाला भगवानसिंह पति पदमसिंह पंवार 31 वर्ष 13 अक्टूबर को सोयाबीन की फसल बेचने उज्जैन कृषि उपजमंडी आया था। 1 लाख 8 हजार में उपज का सौदा करने के बाद देर शाम को एमआर-5 मार्ग रणकेश्वरधाम के पास ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। ट्रेक्टर बाहर खड़ा कर ढाबे में गया, रेस्ट लिस्ट अधिक होने पर कुछ देर में वापस आ गया, उसके बाद चिमनगंज थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि फोर व्हीलर गाड़ी में चार से पांच बदमाश आये थे और चाकू-पिस्टल की नोंक पर 98 हजार रूपये लूटकर ले गये है। व्यस्तम मार्ग पर हुई लूट के बाद पुलिस हरकत में आ गई। तत्काल जांच शुरू की गई और किसान से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने की बात कहीं, जिस पर किसान से लूट की झूठी कहानी होना बताया और कहा कि फसल का सौदा करने के बाद वह बाजार गया था जहां 9 हजार 500 रूपये की खरीददारी की थी। रूपये ढाबे के बाहर से ही चोरी हुए है। चिमनगंज टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि रूपये गायब होने में संदेह नजर आ रहा है। फिलहाल चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। जल्द ही मामले क पदाक्षेप किया जायेगा।