ई-रिक्शा चलाने वाले युवक ने खाया जहरीला पदार्थ -परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, कुछ देर बाद मौत
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मालीपुरा में रहने वाले ई-रिक्शा चालक ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन हालत बिगड़ती देख अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि मालीपुरा में रहने वाला रोहित पिता मुकेश राठौर 30 वर्ष ई-रिक्शा चलता था। शनिवार रात वह घर पहुंचा उसकी हालत बिगड़ रही थी। उल्टियां करते देख परिजनों ने पूछताछ की, उसने जहरीला पदार्थ खाना बताया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर मामले में मर्ग कायम किया गया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल युवक द्वारा जहरीला पदार्थ क्यों खा गया, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। सिर्फ इतना पता चला कि उसने 3-4 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसका एक ढाई वर्षीय पुत्र है। पत्नी शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। रोहित कुछ समय से शराब का नशा करने लगा था। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने मौत को गले क्यों लगाया है। मालीपुरा में रहने वाले ई-रिक्शा चालक ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन हालत बिगड़ती देख अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि मालीपुरा में रहने वाला रोहित पिता मुकेश राठौर 30 वर्ष ई-रिक्शा चलता था। शनिवार रात वह घर पहुंचा उसकी हालत बिगड़ रही थी। उल्टियां करते देख परिजनों ने पूछताछ की, उसने जहरीला पदार्थ खाना बताया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर मामले में मर्ग कायम किया गया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल युवक द्वारा जहरीला पदार्थ क्यों खा गया, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। सिर्फ इतना पता चला कि उसने 3-4 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसका एक ढाई वर्षीय पुत्र है। पत्नी शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। रोहित कुछ समय से शराब का नशा करने लगा था। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने मौत को गले क्यों लगाया है।