61 वाहनों पर नहीं थे नम्बर, 10 गाडिय़ों पर लगा था हुटर -यातायात पुलिस ने वसूला 60 हजार रूपये जुर्माना
उज्जैन। आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। रविवार को यातायात पुलिस का अमला वाहनों की चैकिंग पर निकला। और जांच शुरू की गई। 71 वाहन चालको को पकड़ा गया है, जिसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 60 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। यातायात थाना प्रभारी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर आर्दश आचार संहिता लगने के बाद से शहर में वाहन चैकिंग सख्त कर दी गई है। रविवार को हरिफाटक चौराहा पर चैकिंग पाइंट लगाया गया था। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों को चैक किया गया। शाम 5 बजे से 7 बजे तक की गई चैकिंग के दौरान 10 चार पहिया वाहन ऐसे मिले जिन पर बिना अनुमति हुटर लगाया गया था। वहीं 61 दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर नम्बर प्लेट नहीं लगी थी। सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश भी जांचशहर के बाहरी मार्गो से लेकर नाको पर भी वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी गई है। चिमनगंज थाने के बाहर चैकिंग पाइंट बनाया गया, जहां जांच दल का प्रभार अमृतलाल परमार और उनकी टीम को सौंपा गया। रविवार सुबह उन्होने चार पहिया वाहनों की जांच करते हुए बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान उसमें रखा सामान चैक किया जा रहा है। सभी चैक किये गये वाहनों के नम्बर और चालक का नाम पता नोट किया जा रहा है। नाको पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस की तैनाती की गई है। जहां दिन-रात आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।