चेन स्नेचिंग: थाने पहुंची शिक्षिका, दर्ज नहीं कराई शिकायत -पाइप फैक्टी-विक्रमनगर मार्ग पर हुई थी वारदात
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) बेटी के साथ स्कूटी से घर लौट रही शिक्षिका के साथ शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाश ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश आधी चेन ले जाने में सफल रहा है। शिक्षिका ने माधवनगर थाने पहुंची, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई। चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग शारदा होम्स की रहने वाली रहने वाली शिक्षिका वैशाली चाव्हान शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या होने पर बेटी के साथ त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर दर्शन करने गई थी। दोनों स्कूटी पर सवार होकर देर शाम 7.30 बजे के लगभग पाईप फैक्ट्री इनर बायपास मार्ग विक्रमनगर होते हुए घर की ओर जा रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर पीछे से आये एक बदमाश ने उनके गले से चेन झपटी, शिक्षिका ने चेन पकड़ ली, जिसके चलते टूट गई। बदमाश आधी चेन लेकर भाग निकला। घटना के समय मार्ग सूनसान था। शिक्षिका ने मामले की जानकारी माधवनगर थाने पहुंचकर पुलिस को दी लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई। एसआई पवन वास्कले ने बताया कि पुलिस ने शिक्षिका को शिकायत दर्ज कराने के लिये कहा था,लेकिन उनका कहना था कि वह बच गई, इतना ही काफी है। वह बिना शिकायत दर्ज कराये लौट गई थी। बावजूद मामले में जांच की जा रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जाएगें।