इंदौर: चुनावी चढ़ावे पर आयोग की नजर.. धार्मिक व त्यौहार आदि के आयोजन स्थल पर वोट नहीं मांग सकेंगे प्रत्याशी

इंदौर। अधिकांश प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब जोर पकड़ रही है। खास बात यह कि कल से नौ दिनी दुर्गा उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद भोजन, भण्डारे, दशहरा, रावण दहन और दीपोत्सव हैं। इसी दौरान चुनाव की तारीख भी नजदीक होगी और मेल-मुलाकातों, प्रचार-प्रसार भी चरम पर होगा। ऐसे में प्रत्याशियों को इन आयोजनों में शिरकत करने के दौरान खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि चुनाव आयोग की इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रहेगी। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार राजनैतिक दल और प्रत्याशी इन त्योहारों पर आचार संहिता के तहत वोट नहीं मांग सकेंगे, न ही वह कोई चढ़ावा चढ़ाएंगे।