शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने भयंकर गंदगी से आम जनता परेशान

 मनावर। धार जिले कि तहसील मनावर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आस पास व सामने भयंकर गंदगी से आम जनता परेशान हो रही है जिसके कारण लोगों को गंभीर बीमारियों ,से बचाव कैसे होगा ,यह देखने की बात है वही मनावर की शिक्षक कॉलोनी में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान कंट्रोल के सामने नालियों का पानी कूड़ा कचरा गंदगी होने के कारण बीमारीया हो रही । नवरात्र चल रहै हैं कई माता बहने उपवास रखती है और शासकीय उचित मूल्य की दुकान की रोड से ही मनावर का प्रसिद्ध मंदिर माता चामुंडा मंदिर जाने का रास्ता भी वहीं से होकर जाता है कालोनी की महिलाए इसी रास्ते से होकर जाता है।

गंदगी की सूचना कई बार नगर पालिका को दी गई पर अभी तक ना तो कोई चैंबर ठीक किए गए ना पानी की निकासी की गई, शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जो राशन लेने के लिए जाते हैं उन्हें भीड़ होने के कारण घंटो तक गंदगी में खड़े रहना पड़ता है नालियों से बहता पानी और कचरा कूड़ा रोड पर होने के बाद भी । महिलाएं अपना मन मार कर राशन लेने के लिए गन्दगी में खड़े रहने को मजबूर कंट्रोल संचालक गोलू जैन से इसके बारे में पूछा गया तो कंट्रोल संचालक गोलू ने बताया की कई बार मेने नगर पालिका को सूचना दी इसके संदर्भ में यहां गंदगी होती है दुकान के सामने माता बहने एवं पुरुष परेशान होते हैं राशन लेने के लिए जो भी व्यक्ति आते हैं उन्हे चाहते हुए भी भीड़ होने के कारण घंटों गंदगी में खड़े रहना पड़ता है पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जवाबदार मोन क्यू!

रिपोर्ट कौशिक पंडित