रात 2 बजे खेत में चलते ट्रेक्टर के नीचे दबा किसान

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। मुंहबोली बहन के खेत पर रविवार-सोमवार रात ट्रेक्टर में लगे रोटावेटर से जुताई के लिये पहुंचा किसान चलते ट्रेक्टर पर चढ़ते समय रोटावेटर के नीचे दब गया। लहूलुहान होने पर परिजन उसे रात 2 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन किसान की मौत हो चुकी थी।
घट्टिया तहसील के ग्राम झितरखेड़ी में रहने वाला राहुल पिता परमानंद भारती 30 वर्ष अपनी मुंहबोली के खेत पर जुताई के लिये रात 2 बजे भानेज सचिन के साथ पहुंचा था। दोनों रोटावेटर लगे ट्रेक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। राहुल पानी पीने के लिये ट्रेक्टर से उतर गया, वापस चलते ट्रेक्टर पर चढ़ते समय उसका संतुल बिगड़ गया और वह रोटावेटर की चपेट में आकर दब गया। घटना होते ही सचिन अपने पिता लोकेन्द्र की मदद से लहूलुहान हालत में राहुल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि राहुल 2 बच्चों का पिता था और परिवार का एकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार के गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में वृद्ध माता-पिता के साथ पत्नी और बच्चे  रह गये है।