कार का कांच फोड़ बदमाशों ने उड़ाया लेडिस पर्स, महाकाल मंदिर, चारधाम मंदिर, रामघाट क्षेत्र की पार्किंग में खड़े कई वाहनों के कांच फोड़कर वारदात
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के वाहनों का कांच फोड़कर की जा रही वारदातों का क्रम नहीं थम रहा है। एक बार फिर गुजरात से आये श्रद्धालुओं के साथ वारदात होना सामने आई है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है। गुजरात के सूरत स्थित सिंगनपुर से आकाश पिता जगदीश भाई पटेल रविवार को परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आये थे। उन्होने अपनी कार नृसिंहघाट मार्ग पर बालाजी गार्डन के सामने पार्क की और दर्शन करने चले गये। शाम 4.20 बजे वापस लौटे। उनकी कार का पिछला कांच फूटा हुआ था। सीट पर रखा लेडिस पर्स गायब था। जिसमें एटीएम कार्ड, लायसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट और 4 हजार रूपये नगद रखे थे। परिवार मामले की शिकायत दर्ज कराने महाकाल थाने पहुंचा। पुलिस ने धारा 427, 379 में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब हो कि श्रावण-भादौ मास के दौरान भी महाकाल मंदिर, चारधाम मंदिर, रामघाट क्षेत्र की पार्किंग में खड़े कई वाहनों के कांच फोड़कर वारदात होना सामने आ चुका है, लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लागा पाई है।
अवैध शराब से भरी 2 बोरियों के साथ पकड़ाया युवक रात्रि में सर्कल भ्रमण पर निकली पुलिस को सूचना मिली कि वाकणकर ब्रिज के पास एक युवक हाथों में दो बोरियां लेकर खड़ा है। जिसमें अवैध शराब भरी है। नीलगंगा थाना एसआई रविन्द्र कटारे, प्रधान आरक्षक दिग्विजय और आरक्षक महेन्द्र ब्रिज की ओर रवाना हुए। पुलिस की गाड़ी आती देख युवक ने बोरियां उठाकर भागने का प्रयास किया। पीछा कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, उसके पास 2 बोरियो में भरे देशी शराब के सात कार्टून बरामद हो गये। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम संजय उर्फ संजू पिता रामलाल चौधरी निवासी गदापुलिया होना बताया। उसके पास से 24 हजार 500 रूपये की शराब बरामद होने पर आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने भी कानीपुरा मार्ग से सोमवार दोपहर सूचना मिलने पर दिनेश उर्फ शाहरूख अंडा निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी को हाथ भट्टी से बनी 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।