माता की आराधना में जमा गरबो का रंग
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्रउज्जैन। नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व के दौरान माता की आराधना में किये जाने वाले गरबो का दूसरे दिन ही रंग जमता दिखाई दिया। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में राजस्थानी, बंगाली, कठियावाड़ी, साऊथ इंडियन शैली में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। आदर्श आचार संहिता के चलते रात 10 बजे तक का समय प्रशासन की ओर से दिया गया है। जिसके चलते अब गरबों का समय बढ़ाने की आवाज भी उठने लगी है। शहर में जहां चार से पांच स्थानों पर भव्य गरबों का आयोजन हो रहा है, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर पांडालों में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने भी 100 से अधिक स्थानों पर गरबों के माध्यम से आराधना की जा रही है।