चुनाव आयोग की सख्ती और प्रचार के आधुनिक तरीके देख पुलिस भी हाईटेक…नेताओं से जुड़े सोशल मीडिया पर एक साथ रखी जा रही नजर

इंदौर। हाईटेक जमाने में इंदौर पुलिस भी हाईटेक हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार के आधुनिक तरीके बदले हैं और चुनाव आयोग ने आचार संहिता के तहत सख्ती की है, वैसे-वैसे पुलिस ने भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है। हाईटेक तरीके से एक साथ सैकड़ों वाट्सएप ग्रुपों पर निगरानी रखे हुए है।
इंदौर की साइबर पुलिस नेताओं के इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर अपनी नजर जमाए हुए है। नेताओं से जुड़े वाट्सएप ग्रुपों पर एक साथ नजर रखने की क्षमता हो गई है, ताकि कुछ भी आपत्तजनिक मिले तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन भी किया है, जो पूरे समय चौकन्ना रहती है। यह टीम चुनाव प्रभावित करने वाले संदेश, लालच में आकर वोट देने की अपील वाले संदेश, किसी व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाले संदेश, हिंसा को भड़काने वाले संदेश आदि पर नजर रख रही है।

सिविल वर्दी में भी खुफिया तरीका.

पुलिस के कई जवान सिविल वर्दी में कई क्षेत्रों में अपनी नजर बनाए हुए हैं। अलग-अलग स्थानों पर बैठकर वे गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति शराब, पैसे सहित अन्य सामग्री किसी प्रत्याशी को जिताने के लिए बांटता है तो उस पर कार्रवाई करेगी। विशेषकर यह जवान वहां मौजूद रहते हैं, जहां चुनाव के दौरान आम तौर पर विवाद होते हैं या शिकायतें मिलती है।