मतदाताओं को सामग्री बांटने के मामले में फंसे भाजपा पार्षद दम्पति -नायाब तहसीलदार ने दर्ज कराई आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत

उज्जैन। नगर निगम वार्ड क्रमांक 53 की भाजपा पार्षद और पति के खिलाफ मंगलवार को नागझिरी थाना पुलिस ने नायाब तहसीलदार की शिकायत पर मतदाताओं को प्रलोभन देने और आचार संहिता का उल्लघंन करने की धारा 171 के उपखंडो और 188 में प्रकरण दर्ज किया है।नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि एफएसटी दल उज्जैन दक्षिण के प्रभारी और नायाब तहसीलदार अनिल मौरे ने शिकायती आवेदन देकर दक्षिण विधानसभा के वार्ड क्रमांक 53 स्थित मालनवासा क्षेत्र में सोमवार को खाद्य सामग्री के पैकेट (मैदा, रवा, तेल शक्कर) का वितरण किये जाने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर के बाद मंगलवार को पंचनामा तैयार कर संजय पिता बद्रीलाल घावरी निवासी राजीव गांधीनगर के कथन लिये। जिसमें सामने आया कि वार्ड क्रमांक 53 की पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किये है। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की दिनांक 9 अक्टूबर को घोषणा के साथ संपूर्ण प्रदेश मेंं आर्दश आचरण संहिता लागू होने से उपरोक्त कृत्य आदर्श आचारण संहिता का उल्लघंन पाया गया। जो आरपी एक्ट 1951 की सुसंगत धारा और भादंवि की धारा 171 के उपखंडो एंव धारा 188 का उल्लघंन है। मामले में वार्ड क्रमांक 53 की पार्षद और उनके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाये। पुलिस ने शिकयती आवेदन और सामग्री वितरण का वीडियो सामने आने पर मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव पर लगा था आरोप सोमवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 45 और 53 में भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के समर्थन में खाद्य सामग्री के पैकेट और मोहन यादव का फोटो लगी घड़ी का वितरण कर मतदाताओं को लुभाने का आरोप कांग्रेस नेता अजीतसिंह ने लगाते हुए मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग को दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सौंपा था। जिसमें भाजपा पार्षद, उनके पति और समर्थक मोहन यादव के समर्थन में पर्चे और खाद्य सामग्री के पैकेट वितरीत करते दिखाई दे रहे थे। मतदाताओं को लुभाने का प्रयास जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजीतसिंह ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट सामने आने लगी है। 100-200 रूपये की घड़ी पर खुद का फोटो लगाकर भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव द्वारा आमजन को प्रलोभन दिया जा रहा है। मंत्री रहते जिन क्षेत्रों की कभी याद नहीं आई आज वहां पार्षद कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थन में राशन पहुंचा रहे है। उन्होने कहा कि यही घडी उनकी हार का समय बतायेगी।

Author: Dainik Awantika