तड़के 4 बजे बीएमडब्ल्यू कार में लगी भीषण आग
उज्जैन। फ्रीगंज में मंगलवार तड़के बीएमडब्ल्यू कार में आग लग गई। काबू पाने के प्रयास किये जाते उससे पहले लपटे बिल्डिंग की बालकनी तक पहुंच गई थी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आधे घंटे में काबू पाया। माधवनगर थाना क्षेत्र के एके बिल्डिंग के पास मोटर पम्प का कारोबार करने वाले सुनील कोटवानी का मकान बना हुआ है। रात में उन्होने अपनी बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 0222 घर के बाहर खड़ी की थी। मंगलवार तड़के 4 बजे के लगभग कार में आग लग गई। अलसुबह का समय होने पर आग लगने का पता उस वक्त चला जब लपटे बिल्डिंग की बालकनी तक पहुंची। पड़ोसी ने सुनील कोटवानी को नींद से जगाया। बाहर आने पर कार आग का गोला बनी हुई थी। इस बीच भीषण आगजनी की खबर फायर बिग्रेड को आसपास के लोग दे चुके थे। माधवनगर पुलिस भी पहुंच गई थी। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई है। लेकिन आग किसने लगाई इसका पता नहीं चल पाया था। दोपहर में सुनील कोटवानी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कार 50 लाख से अधिक कीमत की बताई जा रही है। आगजनी को लेकर सुनील कोटवानी ने किसी पर शंका जाहिर नहीं की है। पुलिस घटना का पता लगाने के लिये क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखने की बात कह रही है। उसके बाद ही आगजनी का पता लग पायेगा।