देशी कट्टा और 315 बोर के साथ दो हिरासत में
उज्जैन। देशी कट्टे और 315 बोर का कट्टा लेकर घूम रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक बदमाश हिस्ट्रीशिटर होने के साथ जिलाबदर होना सामने आया है। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट और जिलाबदर का उल्लघंन करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। महाकाल थाना एसआई विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि लालपुल रेलवे ट्रेक जयसिंहपुरा रोड से चैकिंग के दौरान राजा संगते निवासी जीवाजीगंज को रोका गया था, तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बदमाश को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा। वहीं नीलगंगा पुलिस को हरिफाटक ब्रिज के पास नई पार्किंग में जिलाबदर बदमाश के होने की सूचना मिली। एसआई यादवेन्द्र परिहार, रविन्द्र काटारे टीम के साथ पहुंचे और जिलाबदर बदमाश को हिरासत में लिया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। एसआई कटारे के अनुसार बदमाश आकाश उर्फ गोलू पंवार अमरदीप नगर का रहने वाला है। उसे जिलाबदर किया गया था। उसके खिलाफ 25 से अधिक अपराध दर्ज है। बदमाश के खिलाफ जिलाबदर आदेश का उल्लघंन करने के साथ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।