ताला खोलकर चोरी किये आभूषण

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) माधवनगर थाना और पुलिस कंट्रोल रूप से चंद कदमों की दूरी पर बनी लोक मित्र पुलिस कालोनी में चोरी होने का मामला सामने आया है। माधवनगर थाना एसआई पवन वास्कले ने बताया कि पुलिस कालोनी में झारडा थाने पर पदस्थ बाबूलाल का मकान है। घर पर पुत्र राहुल रहता है। 16 से 18 अक्टूबर के बीच वह बाहर गया था। बुधवार को लौटने पर उसने ताला खोला और अंदर आया। घर का सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। घर में रखा मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायजेब और मोबाइल गायब था। एसआई वास्कले के अनुसार चाबी से ताला खोलकर की गई वारदात के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। 21 दिन बाद दर्ज किया चोरी का प्रकरणइंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खरसौद खुर्द में 26 सितंबर को समृद्धि ट्रेडर्स शराब दुकान में पीछे का टीनशेड़ तोड़कर बदमाशों ने 13 पेटी रायल चेलेंज व्हीस्की, 6 पेटी ब्लेक एंड व्हाईट और 1 पेटी एमडी रम की चोरी कर ली थी। इंगोरिया टीआई चंद्रिकासिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही थी। शराब दुकान के मैनेजर कमल पिता धन्नालाल जायसवाल निवासी संस्कृति रायल पार्क राऊ हाल मुकाम इंगोरिया की शिकायत पर बुधवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। एक टीम शराब चोरी करने वालों की तलाश में लगी है।

Author: Dainik Awantika