गाड़ी टकराने के विवाद में रिटायर्ड सैनिक पर हमला -भाजपा नेता और 2 अन्य पर प्रकरण दर्ज
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) गाड़ी टकराने पर हुए विवाद को शांत करने पहुंचे बीएसएफ से रिटायर्ड सैनिक पर भाजपा नेता और रेस्टोरेंट संचालक ने अपने 2 साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
विद्यापति नगर में रहने वाला बीएसएफ से रिटायर्ड सैनिक विशाल जोशी अपने साथी दीपक मालवीय और शुभम भावसार के साथ रात में 11 बजे के लगभग नानाखेड़ा से शांतिपैलेस की ओर जाने वाले मार्ग पर बालाजी पान की दुकान के पास खड़ा था। कुछ दूरी पर ही भाजपा नेता ओम मेघवंशी, सागर मेघवंशी और अविनाश तीनों अपनी कार बीच रोड़ पर लेकर खड़े थे। पीछे से एक्टिवा पर सवार परिवार आ रहा था, तभी कार चालक ने दरवाजा खोल दिया। एक्टिवा सवार परिवार टकरा गया और गिरने से घायल हो गया। कार में सवार तीनों विवाद करने लगे। यह देख विशाल जोशी बीच-बचाव करने पहुंचा, तभी भाजपा नेता ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर रिटायर्ड सैनिक विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। सिर में गंभीर चोंट लगने पर सैनिक लहूलुहान हो गया। यह देख उसके साथी शुभम और दीपक पहुंचे। बताया जा रहा है कि घायल सैनिक और उसके दोस्तों को पिस्टल दिखाकर धमकी देने के बाद तीनों भाग निकले। शुभम भावसार ने बताया कि ओम मेघवंशी का इंदौररोड पर रेस्टोरेंट भी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। विशाल जोशी के सिर में चोंट लगने पर डॉक्टरों ने 6 से 7 टांके लगाये है।