धार से लाता था गांजा, थैली से मिला 850 ग्राम

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) धार से गांजा लाकर बेचने वाले युवक को मंगलवार-बुधवार रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से थैली में रखा 850 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
नीलगंगा एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि एक युवक वाकणकर ब्रिज की ओर गांजा लेकर पैदल जा रहा है। टीम के साथ युवक को पकडऩे के लिये मौके पर पहुंचे। युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से प्लास्टिक की थैली जब्त की गई। जिसकी तलाशी लेने पर गांजा होना सामने आया। युवक को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता रामभरोसे मोरे 31 वर्ष निवासी बागपुरा बताया। उसका कहना था कि गांजा धार से लेकर आया था और पुडिय़ा बनाकर नशा करने वालों को बेचता है। एसआई कटारे के अनुसार आरोपी के पास से बरामद गांजा 850 ग्राम कीमत 8 हजार रूपये होना पाया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। गिरफ्त में आये युवक के खिलाफ पूर्व में कोई अपराध दर्ज होना सामने नहीं आया है। वह मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पहली बार पकड़ाया है। फिलहाल जमानत पर रिहा किया गया है। उससे मिली जानकारी के आधार पर गांजा उपलब्ध करने वाले की तलाश जारी है।

Author: Dainik Awantika