बैंक ऑफ इंडिया में पॉल्ट्रीफार्म संचालक के साथ वारदात -बदमाशों ने थैली काटकर चुराए 1 लाख 10 हजार
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पॉल्ट्रीफार्म संचालक के साथ बैंक ऑफ इंडिया में वारदात होना सामने आया है। रूपये जमा करने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने थैली काटकर 1.10 लाख रूपये चोरी कर लिये। पांड्याखेड़ी मक्सीरोड पर रहने वाला सिकंदर पिता दिलावर खान आजम पॉल्ट्रीफार्म के साथ चिकन सेंटर संचालित करता है। फर्म और पिता के नाम से करंट आकाउंट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मक्सीरोड पर है। मंगलवार दोपहर 3 लाख 70 हजार रूपये जमा करने के लिये बैंक पहुंचा था। रूपये थैली में रखे थे। बैंक में भीड़ होने पर वह काउंटर तक पहुंचने का इंतजार कर रहा था। काउंटर पर नम्बर आते ही उसने थैली से रूपये निकाले तो उसमें 1 लाख 10 हजार रूपये कम थे, थैली साइड से कटी हुई थी। बैंक में वारदात होने पर उसने बैंक अधिकारियों से कैमरे देखने को कहा, लेकिन कैमरे का मूवमेंट उसकी ओर नहीं होने से कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। सिकंदर खान ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की है। पुलिस बैंक के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देख वारदात का पता लगाने का प्रयास कर रही है।