भोपाल में आज, इंदौर में 26 को मेट्रो डिपो का होगा भूमिपूजन
कछुआ गति से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट को एक बार फिर गति मिलने की संभावना
ब्रह्मास्त्र इंदौर। कछुआ चाल से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर संभावना बन रही है कि उसमें कुछ गति आ सकती है। इंदौर में तो इस प्रोजेक्ट के हालात बहुत ही दयनीय हैं। सड़क के बीच में स्थान चिन्हित कर सिर्फ दोनों तरफ टीन के बड़े-बड़े बाक्स खड़े कर दिए गए, जिसके कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हुए और अभी भी हो रहे हैं। फिलहाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की बेहद धीमी रफ्तार के कारण आलोचना का शिकार हो रही शिवराज सरकार ने नया जुमला दिया है कि इंदौर-भोपाल में 2023 में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। पहले यह समय सीमा 2022 थी। इंदौर-भोपाल दोनों ही शहरों में अब मेट्रो का कार्य शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री आज भोपाल में मेट्रो डिपो का भूमिपूजन करेंगे, वहीं इंदौर में 26 नवंबर को मेट्रो डिपो का भूमिपूजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि इंदौर-भोपाल में मेट्रो ट्रेन की आधारशिला 2013 में रखी गई थी और इसे 2022 तक समाप्त होना था। कोरोना काल तथा अन्य कई समस्याओं के चलते काम पूरा नहीं हुआ। धीमी गति से काम चलने के चलते कई बार सरकार और प्रशासन की नाकामयाबी भी सामने आई। गौरतलब है कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन की लागत 6941 करोड़ रुपए है, वहीं इंदौर में मेट्रो पर 7580 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शुरू से ही भोपाल में तो मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर कुछ ना कुछ काम चलता रहा लेकिन इंदौर में प्रशासन भी सिर्फ समय-समय पर बैठक आदि का दिखावा करके यह जताता रहा कि काम चल रहा है।