इंदौर। सेंट्रल जेल में भी बंधिओ के द्वारा गरबे का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए जेलर अलका सोनकर ने बताया कि गत 15 दिनों से गरबे की तैयारी सेंट्रल जेल में चल रही है जिस तरह से इंदौर शहर में चारों तरफ गरबे का उल्लास पूर्ण माहौल है वैसे ही माहौल बंधिओ को भी देना चाहते हैं।
ताकि वह गरबे की कमी को महसूस ना करें इस गरबे के आयोजन में 60 पुरुष और 30 महिलाएं हैं जिनके अलग-अलग ग्रुप से बनाए गए हैं जिसकी तैयारियां संतरी अधिकारी बंदी इन सभी लोगों ने मिलकर की जेल का वातावरण इन दोनों बहुत भक्ति में उल्लासपुर पूर्वक देखा जा रहा है ।