भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में मानक क्लब का किया गठन
मनावर। शासकीय महाविद्यालय मनावर जिला धार में विश्व मानक दिवस के उपलक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में मानक क्लब का गठन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में सेमिनार, मानक क्लब के सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, मानक लेखन प्रतियोगिता तथा यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य संरक्षण तथा संस्था प्राचार्य डॉ.आर.सी. पांटेल के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं मुख्य प्रवक्ता डॉ सुनील दौराया राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन नई दिल्ली।
ने गुड हेल्थ एवं वेल बीइंग 2023 विषय पर अपना विशेष उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को जंक फूड का निषेध करने के लिए कहा तथा स्वास्थ्य वर्धक भोजन लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं पूजा जर्मन व मीनाक्षी धनगर द्वितीय पुरस्कार सिद्धि भार्गव व हर्षिता सेन तृतीय पुरस्कार एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं सृष्टि लचेता व रोशनी सोलंकी एवं सांत्वना पुरस्कार बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं आंचल सोलंकी व अर्पिता पवार को दिया गया। यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मानक मित्र बनने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रत्येक मानव मित्र अन्य 25 विद्यार्थियों को मानको के महत्व व BIS केयर एप के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिसके लिए मानक मित्रों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जावेगी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक तथा मानक क्लब मेंटर प्रोफेसर रितु माथुरिया द्वारा किया गया। आभार आइक्यूएसी प्रभारी डॉ ईश्वर सिंह सस्त्या ने माना कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस. एस. जामोद, डॉ एम एस अजनार, डॉ नूतन राजपूत सहित समस्त महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।