आंध्र में बाढ़ से तबाही: झरने-नदियां उफान पर, तिरूपति मंदिर में घुसा पानी, सैकड़ों गाड़ियां और जानवर बहे
ब्रह्मास्त्र तिरुमला। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। बारिश की वजह से पहाड़ी झरने और नदी-नाले उफान पर हैं। तिरूपति के प्रसिद्ध मंदिर में भी पानी घुस गया है। निचले इलाकों की सड़कें और गली-मुहल्ले पानी का बहाव ऐसा है कि वाहन कागज की तरह बहने लगे। शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों जानवर बाढ़ में बह गए हैं। कुल मिलाकर नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है।