मनावर। नवरात्रि में मां दुर्गा का जन्मोत्सव जय भवानी पैनल में धूमधाम से मनाया गया मां दुर्गा के जन्मदिन पर केक काटकर माता को भोग लगाकर केक की प्रसादी वितरण की गई जय भवानी पैनल के सारे सदस्य एकत्र होकर अपने हर्ष उल्लास में जयकारे लगाते हुए माता बहने रंगोली बनाकर माता का प्रसाद ग्रहण किया । इसी के साथ हर साल की तरह इस साल भी जो मन्नत लेते हैं उनकी मुरादे पूरी होती है वह बच्चों का तुलादान भी करते हैं इस साल श्याम प्रजापत ने अपने बालक एवं बालिका का तुलादान किया और प्रसादी मिठाई से तुलादान किया।
तूलादन में कई प्रकार के फ्रूट ते जेसे केला सेवफलऔर मिठाई से बालक बालिका का तुला दान किया गया ,,जय भवानीके राजमल जी वर्मा ने बताया की 40 वर्षो से ऊपर माता जी हर साल बिठाते हुए हो गया है हर नवरात्र में जय भवानी पैनल धूमधाम से माता दुर्गा की मूर्ति विराजित करते हैं और नवरात्र बड़ी धूमधाम से मानते हैं। जय भवानी पैनल कार मोहल्ला में आसपास के सभी भक्तगण नवरात्रि के प्रतीक्षा करते हैं जिसमें माता बहन गर्भों के लिए उत्सुक रहती है और पूरे 9 दिन गरबा डांडिया बालक बालिकाए अपने नृत्य कला भी दिखाते हैं और नवदुर्गा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
रिपोर्ट कौशिक पंडित