पंखिड़ा तू उड़ी ने जाना पावागढ़ रे…महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेगें…
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नवरात्रि में माता अम्बे की आराधना गरबों के साथ की जा रही है। पारंपरिक वेशभूषा में आराधना के सबसे लोकप्रिय गीत पंखिड़ा तू उडी ने जाना पावागढ़ रे…पर जमकर कदम थिरक रहे है। कालिदास आकादमी, दशहरा मैदान, होटल सालिटर, शर्मा परिसर, सामाजिक न्याय परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर गरबो की प्रस्तुति हो रही है। अब नवरात्रि आराधना तीन दिनों की शेष बची है। जिसके चलते रंग पूरी तरह से जमा हुआ है। मंचों पर होने वाले गरबो के साथ ही देखने वाले भी जमकर गरबा खेल रहे है। आराधना के गीतों के साथ ही फिल्मी मेलोडी पर भी जमकर गरबा खेला जा रहा है।