क्रिकेट सट्टे की मिली थी सूचना, अंक पर्ची लिखते मिले भाई
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बंगाली कालोनी में क्रिकेट का सट्टा संचालित होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश मारी। लेकिन 2 मकानों में रहने वाले भाई अंक पर्ची लिखते मिले। दोनों के खिलाफ सट्टा एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। नीलगंगा थाना एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि दोपहर के समय बंगाली कालोनी में क्रिकेट का सट्टा संचालित होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो मकानों पर दबिश मारी। दोनों मकानों से सट्टा अंक की पर्ची लिखते दो युवक मिले। पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों सगे भाई विधान पिता विश्वास भूपेन्द्रनाथ और सौनात है। एक के पास से 4 हजार 200 रूपये नगद और दूसरे के पास से 1500 रूपये के साथ सट्टा अंक पर्ची बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों क्रिकेट का सट्टा भी चलाते है और वल्र्ड कप चल रहा है। पुलिस ने जब दबिश मारी उस वक्त मैच शुरू नहीं हुआ था अन्यथा बड़ी सफलता हाथ लगती। इस बार अब तक नहीं हुई बड़ी कार्रवाई क्रिकेट वल्र्डकप शुरू 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। कुछ बड़े मैच खेले जा चुके है, लेकिन अब तक जिले में क्रिकेट सट्टा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सामने नहीं आई है। इससे पहले तत्कालीन आईपीएस विनोद कुमार मीणा के कार्यकाल में क्रिकेट सट्टा खाईवालों पर जमकर कार्रवाई की गई थी। आईपीएस मीणा ने कई बड़े खाईवालों को गिरफ्तार कर लाखों रूपये बरामद कर मामलों का खुलासा किया था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद से अब तक क्रिकेट सट्टा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सामने नहीं आ पाई है। जबकि बताया जा रहा है कि वल्र्डकप में जमकर सट्टे की बेटिंग की जा रही है।