खाचरौद में दवा व्यापारी की कार सेे मिले 4.95 लाख -फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस टीम ने किये जब्त
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता के बाद जिले में सख्त चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार शाम नागदा-खाचरौद विधानसभा एसएसटी पाइंट पर फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस टीम ने कार से 4.95 लाख रूपये जब्त किये है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद स्पष्ट गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति 50 हजार रूपये अधिक की संपत्ति के साथ परिवहन करता है तो उसे उचित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगें। आचार संहिता का उल्लघंन होने पर नगद संपत्ति को जब्त किया जायेगा। गाइडलाइन जारी होने के बाद से जिले में सख्त चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसटी की टीम हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। इस बीच नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र 212 के कनवास एसएसटी पाइंट पर चैकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। चैकिंग के दौरान कार सवार के पास से 4 लाख 95 हजार 500 रूपये नगद बरामद हो गये। कार से लाखों रूपये नगद मिलने की सूचना पर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) मौके पर पहुंच गई। टीम में शामिल खाचरौद एसडीओपी पुप्पा प्रजापत, टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार, तहसीलदार रमेश सिसौदिया ने टीम के साथ नगद राशि को जब्त करने की कार्रवाई की। टीआई परिहार ने बताया कि कार चालक जितेन्द्र पाटीदार ग्राम घिनौदा का रहने वाला है, जो अम्बिका ट्रेडिंग के माध्यम से कृषि संबंधित दवा का व्यापार करता है। पूछताछ में उसका कहना था कि वह रतलाम में पेमेंट करने जा रहा था, लेकिन उसके पास लाखों रूपये के उचित दस्तावेज मौजूद नहीं थे। दवा व्यापारी द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने पर रूपये लौटाने की प्रक्रिया की जाएगी। फिलहाल राजकोष में जब्त की गई राशि जमा कराई गई है। पूरे जिले में चलाया जा रहा चैकिंग अभियान शहर के प्रमुख मार्गो से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और नाको पर पुलिस, एसएसटी सहित एफएसटी की टीम वाहनों की चैकिंग कर रही है। टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वीडियो और फोटोग्राफी की जा रही है। हर वाहन का नम्बर और चालक का नाम-पता नोट किया जा रहा है। जिले में शुक्रवार को पहली कार्रवाई नागदा-खाचरौद से होना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिये नगद राशि का परिवहन चोरी-छुपे किया जाता है। जिसे रोकने के लिये चैकिंग अभियान चलाया जा रह है। हाथ भट्टी से बनी 108 लीटर शराब मिली चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये शराब का उपयोग ना हो इसको लेकर भी पुलिस काफी सख्त दिखाई दे रही है। जीवाजीगंज पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पिपलीनाका-जूना सोमवारिया रिंगरोड से सलीम उर्फ मिठिया पिता हबीब खान निवासी ताजपुर हाल मुकाम सीतलामाता की गली भैरूनाला को तीन केन के साथ हिरासत में लिया। आरोपी हाथ भट्टी से बनी शराब ठिकाने लगाने के लिये ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब 108 लीटर होना सामाने आई है। मामले में 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। शराब के साथ गिरफ्त में आये आरोपी के खिलाफ पूर्व में 16 प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। जिसमें शराब तस्करी के साथ गौवंश तस्करी के मामले भी शामिल है। पूरे जिले में प्रतिदिन चैकिंग में अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है।