इंदौर। इंस्टाग्राम अकाउंट एमपी एक्सप्रेस 2023 के संचालक के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने आपत्तिजनक पोस्ट करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने यह प्रकरण भाजपा की विधि प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया सेल के प्रदेश प्रभारी गोविंद बैस की शिकायत पर दर्ज किया है। लिखित शिकायत में कहा है कि उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई हैं।
उक्त पोस्ट में विजयवर्गीय के फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए इसके साथ भाजपा के दूसरे दानव लिखा गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को क्रिकेट खेलते हुए दिखाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।