पुष्पच्रक अर्पित कर पुलिसकर्मियों की शहादत को किया नमन
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। पुलिस शहीद पुष्पच्रक अर्पित कर पुलिसकर्मियों की शहादत को किया नमन स्मृति दिवस पर शनिवार सुबह देवासरोड पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर ड्युटी के दौरान प्राणों की शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया गया।वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिको द्वारा 20 भारतीय सैनिको पर हमला कर दिया था। जिसमें दस भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे। उसी दिन से शहीदों के सम्मान में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है। शनिवार को पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्पच्रक अर्पित कर ड्युटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया था। जिसमें आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह, एसपी सचिन शर्मा, एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर, जयंत राठौर, नितेश भार्गव सहित नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। वहीं प्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन किया गया।
माता-पिता का किया गया सम्मान
शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने और परेड़ के बाद नागरिको की सुरक्षा में पूर्णरूप से प्रतिबंद्ध होकर राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट निष्ठा के साथ कर्तव्यपथ पर अपने जीवन का बलिदान देने वाले जिले के दिवगंत पुलिसकर्मियों के माता-पिता और परिजनों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। अपने बेटे की शहादत पर मिले सम्मान पर माता-पिता की आंखे नम हो गई थी।