बारूद नहीं पेटियों में भरी थी जिलेटिन की रॉड
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) यातायात पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड टीम रविवार को सांवराखेड़ी मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 8315 को रोका गया। जिसमें 28 पेटियां भरी हुई थी। जो विस्फोटक सामग्री थी। बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने पर खबर फैल गई कि 5 क्विंटल बारूद मिला है। जांच के लिये मौके पर महाकाल थाना पुलिस के साथ तहसीलदार आलोक चौरे मौके पर पहुंच गये। एसआई विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि सबसे पहले गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और जांच शुरू की गई। पेटियों में जिलेटिन की रॉड होना सामने आया। बडऩगर की ओर ले जाया जा रहा था। दस्तावेज और चालक से पूछताछ करने पर सामने आया कि बडऩगर-बदनावर के आगे बन रहे 8 लेन रोड निर्माण के लिये उक्त सामग्री ले जाई जा रही है। जांच के बाद गाड़ी को निर्माण स्थल के लिये रवाना कर दिया गया।