कमलनाथ ने पैसे लेकर बांटे कांग्रेस के टिकट – कैलाश विजयवर्गीय का आरोप

इंदौर। रविवार शाम इंदौर-1 में वार्ड क्रमांक तीन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जी ने पैसे लेकर उम्मीदवारों को टिकट बांटे हैं। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है। ये बात खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कह रहे हैं कि हमने 3 से 4 करोड़ रुपए पार्टी में खर्च किए, लेकिन हमें टिकट नहीं मिला है। ये बहुत संगीन आरोप है।

कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसको लेकर प्रदेश की जनता को सोचना चाहिए।

वहीं, रंजना बघेल द्वारा उनका टिकट काटे जाने के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय बिना कुछ कहे आगे निकल गए। विजयवर्गीय इंदौर-1 में वार्ड तीन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम वोट डालने से पहले इस बात पर विचार जरूर करें कि हम जिस व्यक्ति को वोट दे रहे हैं, वह इस लायक है या नहीं। इंदौर शहर को किस प्रकार के जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। इसका विचार कर ही वोट डाले इससे न सिर्फ एक विधानसभा बल्कि हमारे शहर और प्रदेश का विकास भी तय होता है।