आलोट में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

आलोट।  भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आलोट पहुंचे सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कन्या पूजन किया मंच से अपने भाषण में कहा कि विदेश से आए मेहमानों को पहले ताजमहल और कुतुब मीनार दिखाये जाते थे लेकिन अब भाजपा की सरकार में बनारस की गंगा आरती, हरिद्वार की गंगा आरती दिखाई जाती है, 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दिग्विजय सिंह और सोनिया आंटी सहित कांग्रेसी अयोध्या पहुंच कर दंडवत प्रणाम कर लेना 70 सालों से किए हुए पाप आपके धुल जाएंगे हमारे राम बड़े दयालु है, वही आलोट से भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय को दिल के बहुत मासूम और बच्चे जैसे स्वभाव वाला बताया , चिंतामणि मालवीय आलोट विधानसभा से विजय होते हैं तो एक और विधायक कैलाश विजयवर्गीय भी रहेगा मतलब आलोट में दो विधायक रहेंगे, इंदौर में जो व्यवस्था इंडस्ट्रीज और व्यापार की है चिंतामणि मालवीय जो कहेंगे वह हम आलोट में लायेंगें, और आलोट का विकास करेंगे।

आलोट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद चिंतामन मालवीय को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है उल्लेखनीय है कि यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पुत्र एवं पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत सशक्त दावेदार माने जा रहे थे इनके अलावा पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल के बेटे बंटी ऊंटवाल सहित स्थानीय उम्मीदवार रमेश मालवीय एवं राकेश दायमा भी दमदार तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे ऐसे में पार्टी ने मालवीय को उम्मीदवार के रूप में पेश किया है अब देखना है कि पिछले लगभग 5 वर्षों से क्षेत्र से दूर रहने वाले मालवीय किस तरह मतदाताओं में अपनी पकड़ को पुनः मजबूत करते हैं।