पुलिस अधिकारियों ने किया शस्त्र पूजन… शहरवासियों को दशहरा पर्व की दी बधाई

इन्दौर । की डीआरपी लाइन में हर साल की तरह विजय दशमी के इस पावन पर्व पर इस बार भी पुलिस कमिश्नर और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन विधि विधान से किया गया वही पुलिस कमीशन ने शस्त्र पूजन के साथ वाहनों की भी पूजा की और कहा कि विजयदशमी के इस त्योहार पर प्रत्येक व्यक्ति रावण दहन करे ।

पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने पुलिस परिवार की तरफ से इन्दौर शहर के रहव्वासियो को विजय दशमी की बधाई दी इसी के साथ पुलिस कमिश्नर और पुलिस के आला अधिकारियों ने हर्ष फायर भी किया ।

Author: Dainik Awantika