विवेक यादव ने माया त्रिवेदी को दिया समर्थन
दिग्गज़ युवा विवेक यादव कांग्रेस के वफ़ादार नेता..
उज्जैन उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी का साथ निभाएंगे…
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के हस्तक्षेप सें बना समन्वय
दोनों नें माना सर्वे में नंबर एक पर थे विवेक यादव, अन्य समीकरणों को साधने हुई चूक..
उज्जैन । उज्जैन उत्तर विधानसभा में कांग्रेस की राह अब आसान होतीं दिख रहीं हैं, यहां दो दिग्गज़ दावेदारों में माया त्रिवेदी और विवेक यादव अपनी मजबूत तैयारी कर रहें थे तो टिकिट पार्टी नें माया त्रिवेदी को दिया जिसके बाद सें युवा और सबसे मजबूत दावेदार विवेक यादव की चुनाव लड़ने की अटकले तेज़ हुईं आप आदमी पार्टी नें तो बिना सदस्यता लिए हीं विवेक यादव को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया तभी सें उत्तर में मुकाबला त्रिकोनीय होने की उम्मीद बन गई थी जिससे कांग्रेस को बढ़ा नुकसान होता देख प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रभारी रणदीप सुरजेवाला नें सीधे संपर्क कर विवेक यादव को टिकिट वितरण की प्रक्रिया को बताते हुई पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बताने के लिए सहमत कराया ।
कमलनाथ और सुरजेवाला की जिम्मेदारी पर अब विवेक
प्रदेश में सबसे पहलें उज्जैन उत्तर सें कांग्रेस के माहौल को सुधारने का काम हुआ, यहां महाकाल बाबा का आशीर्वाद लेकर कमलनाथ नें चुनावी आगाज़ किया था और अब रूठो को मानाने का भी आगाज़ यहीं सें हुआ हैं, उज्जैन के सबसे चर्चित और मजबूत नेता विवेक यादव को साथ लिए बिना कांग्रेस मुकाबलें सें भी बाहर हीं मानी जा रहीं थी पर अब उनके साथ आने के बाद कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत कर मुकाबकें में सीधे लड़ पायेगी, जीत हार तो आने वाले समय में तय होंगी पर यें तय हैं माया त्रिवेदी को विवेक यादव के साथ आने के बाद भाजपा को टक्कर तगड़ी मिलने वाली हैं।