बुरहानपुर के नए थाने में पुलिस वालों ने लगाए ठुमके

बजावे हाय पांडे जी सीटी…

ब्रह्मास्त्र इंदौर। प्रदेश में कुछ सालों से पुलिस थानों को नया भवन और पुराने भवनों को नया रूप दिया रहा है। संभाग के बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाने का भी कायाकल्प हुआ है। इस खुशी को काम के दबाव की वजह से तनाव में रहने वाली पुलिस कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बुरहानपुर में कोतवाली थाने के भवन के लोकापर्ण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिल्मी धुन बजावे हाय पांडे जी सीटी…पर थाने छोटे-बड़े पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए और सीटियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है जिसमें पुलिसकर्मियों के बीच रैंक का कोई अंतर दिखाई नहीं दे रहा है और सभी मस्ती से झूमकर डांस कर रहे हैं।

Author: Dainik Awantika